तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र ग्राम पुरेजबर मे हत्याकर फेंके गये शव का खुलासा

0

मसौली बाराबंकी। तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र ग्राम पुरेजबर मे हत्याकर फेंके गये शव का खुलासा किया जिसमे एक बार फिर पति-पत्नी का रिश्ता शर्मसार हुआ है. जहां अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. अपनी इस घिनौनी हरकत को छुपाने के लिए शव को सुनसान सड़क पर फेंक दिया था.लेकिन आखिरकार पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और हत्या की वारदात में सहयोग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।


बताते चले कि गत 12 सितंबर की सुबह थाना क्षेत्र की त्रिलोकपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम पुरेजबर मे मिले 30 वर्षीय युवक की शिनाख्त मृतक के पास से मिली डायरी मे लिखे नंबरों से मो0 आरिफ पुत्र महबूब निवासी चिकवनपुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के रूप मे हुई थी। मृतक के बड़े भाई नबीउल्ला ने थाना मसौली मे तहरीर देकर मृतक की पत्नी अफसरी बानो एव उसके आशिक मुजाहिद को नामजद कराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलास टीम के साथ हत्या अभियुक्तों की तलाश मे जुट गयी ओर तीन दिन मे ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी अफसरी बानो को चौपुला पुल के पास तथा हत्या मे शामिल प्रेमी मुजाहिद पुत्र अतीक निवासी ग्राम टिकैतगंज थाना कुर्सी , मो0 आफ़ताब उर्फ़ हमजा पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम मीतपुर् मजरे निजामुद्दीनपुरवा थाना रामनगर, मो0 रिजवान पुत्र रशीद निवासी बदोंसराय को बिदौरा रेलवे क्रासिंग के निकट से गिरफ्तार कर आलाकत्ल लोहे की राड, मृतक का मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 41 बी एच 1198 को बरामद किया।
पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मो0 आरिफ हत्याकांड का पर्दाफास करते हुए घटना के खुलासे मे शामिल सर्विलास सेल प्रभारी रमाकांत भारतीय, थानाध्यक्ष मसौली अभिषेक तिवारी, चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर रणजीत कुमार सिंह हेड कांस्टेबल रामआधार, शैलेन्द्र प्रताप सिंह जितेन्द्र वर्मा, मजहर अहमद अनुज कुमार, पवन गौतम प्रशान्त त्रिपाठी कमलेश, भूपेन्द्र अमित यादव महिला कांस्टेबल राधिका द्विवेदी, कोमल शुक्ला जरनैल सिंह, सुधाकर सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र कुमार, विनीत शिवाच को 20 हजार का इनाम दिया है।

( सगे सौतेले भाई से था अवैध सम्बन्ध )
पति पत्नी के रिस्ते को तार तार करने वाली मृतक मो0 आरिफ की पत्नी अफसरी बानो एव आशिक मुजाहिद सगे सौतेले भाई बहन है जिनकी मुलाक़ात बीते ईद के महीने मे हुई थी मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार हत्याभियुक्त पत्नी अफसरी बानो अपने पिता अब्दुल रहमान के साथ उड़ीसा मे रहती थी तथा दस वर्ष पूर्व मो0 आरिफ ने अपने सगे मामू की बेटी अफसरी बानो से प्रेम विवाह किया था विगत ईद मे अफसरी बानो ने अपने पति से कहा कि मेरी मा ने बाराबंकी मे दूसरा विवाह किया है जिससे मिलना है ओर दोनो टिकैतगंज थाना कुर्सी अपने सौतेले पिता व मा से मिलने आयी वही से सौतेले भाई मुजाहिद से अवैध सम्बन्ध हो गये।
( मृतक की दुकान पर नौकरी करता था मुजाहिद)
मृतक मो0 आरिफ अपनी पत्नी अफसरी बानो एव 8 वर्षीय पुत्री रुकसार व 6 वर्षीय पुत्र फैज के साथ गुजरात के सोमनाथ इलाके मे रहती थी तथा वही पर मीट की दुकान चलाता था ईद मे जब सौतेले भाई मुजाहिद से अवैध सम्बन्ध बन गये तो अफसरी मुजाहिद को भी अपने साथ गुजरात लेकर चली गयी ओर मुजाहिद मो0 आरिफ की दुकान पर ही दस हजार रुपये मे नौकरी करने लगा एक दिन मो0 आरिफ ने दोनो को आपत्तिजनक स्थिति मे देखकर मुजाहिद एव अफसरी बानो को फटकार लगाते हुए मुजाहिद को अपनी दुकान से हटा दिया। लेकिन प्रेमी बने सौतेले भाई बहन का अवैध सम्बन्ध का सिलसिला खत्म नही हुआ और प्रेम मे रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए 3 सितम्बर को मुजाहिद बाराबंकी वापस आ गया और पत्नी मो0 आरिफ पर दबाव बनाने लगी कि कुछ दिन बाद गणेश पूजा आने वाली है जिसमे मीट की दुकान बंद हो जायेगी तब तक बाराबंकी मे जाकर मीट की दुकान खोल ले पत्नी के जोर देने पर मो0 आरिफ 11 सितंबर की सुबह करीब 7 बजे अवध एक्सप्रेस से बाराबंकी आ गया जहा पर पहले से मौजूद दो लोगो के साथ बाईक पर बैठ कर त्रिलोकपुर की ओर आया शराब पिलाकर आशिक मुजाहिद एव उसके साथी हमजा व रिजवान ने लोहे की राड से मार कर पूरेजबर गांव के निकट फेंक दिया।

( पत्नी के नाम लिया था 13 लाख का प्लाट)
मृतक के बड़े भाई नबीउल्ला के अनुसार मो0 आरिफ ने गुजरात मे अपनी कमाई से 13 लाख रुपये का प्लाट खरीदा था और अपनी पत्नी अफसरी बानो के नाम लिखाया था। मो0 आरिफ ने अपने सगे मामू अब्दुल रहमान की बेटी अफसरी बानो से प्रेम विवाह किया था लेकिन मो0 आरिफ का काला रंग होने के कारण अपने से छोटे उम्र के सौतेले भाई से अवैध सम्बन्ध हो गये थे जो एक पूर्व मो0 आरिफ ने अपने बड़े भाई नबीउलला से बताया था। रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here