आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर आए सिलापट नही गए लगाए

0

मसौली बाराबंकी।। 75वे आजादी अमृत महोत्सव को लेकर सरकार प्राथमिकता दे रही है। मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा करने के लिए बलिदान हुए वीरो को सम्म्मान देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है। परन्तु ग्राम पंचायत पूरेभगई में इसका असर नही दिखाई दे रहा है।

विकास खण्ड रामनगर की पंचायत पूरेभगई में 15 अगस्त के अवसर पर 75वे आजादी अमृत महोत्सव को लेकर सिलापट आये थे। लेकिन उसको पंचायत में लगाया नही गया।आये सिलापट पंचायत घर के एक कमरे में कैद है। हालांकि गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रधान न तो पंचायत सचिव ने ध्यान दिया। उड़ते उड़ते उक्त मामला सोशल मीडिया पर भी आ गया।जिसको लेकर संवाददाता ने छानबीन शुरू कि तो सिलापट आज भी पंचायत भवन के एक कमरे में रखा हुआ है। ऐसे में गांव के लोगों का विरोध बिल्कुल जायज था। इस बाबत में जब एडियो पंचायत राम आसरे से बात की गई इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए ठीक है कहकर फोन कट कर दिया।। रिपोर्ट-महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here