पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट को पत्र देकर जानमाल और सुरक्षा की लगाई गुहार

0

सिद्धौर बाराबंकी ।
असंद्रा थाना क्षेत्र में बीते दिनों मवेशी से उड़द की फसल चराने का विरोध करने पर एक महिला की दौड़ाकर पिटाई करने का आरोपित युवक पुलिसिया संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है ।वहीं युवक के आतंक से पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट को पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
थाना क्षेत्र के गैरिया गांव निवासी साहेब लाल उर्फ सहबू गौतम के अनुसार बीते मंगलवार को शाम के समय गांव के ही अभिषेक पुत्र विक्रम की गाय उसके खेत में लगी उडद की फसल चर रही थी ।जानकारी होने पर उसकी पत्नी माया खेत पहुंची और अभिषेक से खेत चराने का विरोध किया ।आरोप है कि विरोध करने पर युवक आग बबूला हो गया ।

 

युवक ने खेत में महिला को दौड़ा दौड़ाकर लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा ।महिला की चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को आते देख युवक धमकियां देते हुए फरार हो गया था ।पिटाई से महिला को काफी चोटे आई थीं । शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नही की ।आरोपित युवक खुलेआम गांव में घूम रहा है और पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है ।शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है ।युवक की इन्ही धमकियों से डरी महिला ने सीओ जटाशंकर मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।बताया जाता है कि आरोपी युवक के खिलाफ पहले से छेड़छाड़ का एक मामला दर्ज है ।पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और धमकियां दे रहा है ।आरोप है कि उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है ।

रिपोर्टर
डॉ एमएल साहू
आवाज ए जिंदा दिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here