शिक्षा चौपाल का खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली के नेतृत्व में हुआ आयोजन

0

मसौली, बाराबंकी।मंगलवार को निपुण भारत क्रियान्वयन हेतु मिशन के उद्देश्यों से समुदाय ,अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति को अवगत कराते हुए उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने से संबंधित आदेश के अनुपालन में माह सितंबर 2023 की शिक्षा चौपाल ग्राम पंचायत अंबौर में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय लाला का पुरवा के सेवित ग्राम लाला का पुरवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के पूजन- अर्चन के साथ किया गया। बैठक का संचालन करते हुए एआरपी डॉ० बनवारी लाल ने बैठक के उद्देश्यों और उसकी महत्ता के संबंध में उपस्थित अभिभावकों को जानकारी दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं में सतत सुधार एवं संतृप्तीकरण हेतु माह जून 2018 से ऑपरेशन कायाकल्प के प्रारंभ की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से चरणबद्ध रूप से संतृप्त करने की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने, घर पर उनके शैक्षिक कार्यों की जांच करने तथा विद्यालय के अध्यापकों से लगातार संपर्क बनाए रखने हेतु प्रेरित किया ।

उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की दो सेट यूनिफॉर्म, जूता- मोजा, स्वेटर, बैग और स्टेशनरी के लिए सरकार द्वारा अभिभावकों के खाते में प्रतिवर्ष डीबीटी के माध्यम से रुपए 1200 भेजे जा रहे हैं। सभी अभिभावक यह धन कृषि या अन्य कार्यों मे न खर्च करके सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों की आवश्यकताओं में व्यय करें। उन्होंने आगे कहा कि आप सबके सहयोग के बिना बच्चों का अपेक्षित उन्नयन संभव नहीं है। बच्चों में अनंत क्षमताएं हैं । इन्हीं में से बच्चों में से योग्य शिक्षक ,चिकित्सक ,इंजीनियर अधिकारी ,कर्मचारी राजनीतिज्ञ तथा कुशल कृषक बन सकते हैं। इसलिए आप सभी लोग अपने बच्चों को उपयुक्त वातावरण और सहयोग प्रदान करें । उन्होंने सभी अभिभावकों को इस हेतु शपथ भी दिलाई । एआरपी धीरेंद्र प्रताप सिंह और सचिन कुमार वर्मा द्वारा निपुण लक्ष्य, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री, निपुण सूची, निपुणतालिका ,पुस्तकालय ,खेल सामग्री और खेल गतिविधियों,निपुण लक्ष्य ऐप, तथा दीक्षा ऐप आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए दीक्षा ऐप ,रीड एलांग ऐप आदि को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने तथा बच्चों द्वारा उसका प्रयोग किये जाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के निपुण बच्चों को माला पहनकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन के साथ आशीर्वाद दिया गया। निपुण बच्चों के उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय के प्रभारी प्र.अ. अनीता गौतम द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक अनिता गौतम, शिप्रा पाल ,अमिता वर्मा, राम लली, विनोद कुमार मिश्र सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here