मिशन शक्ति अभियान की अतिरिक्त कोतवाल बृज किशोर सिंह ने की शुरुआत

0

बनीक़ोडर बाराबंकी, सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत कोतवाली रामसनेहीघाट के अंतर्गत श्री राम अभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज चोरी अल्दादपुर मैं अतिरिक्त कोतवाल बृज किशोर सिंह विद्यालय के प्रबंधक फूलचंद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कोतवाल ने विद्यालय की छात्राओं से सामूहिक रूप से संवाद कर उनको सुरक्षात्मक उपाय बताया उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है की महिलाओं तथा छात्राओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ।

जिससे वह भय मुक्त होकर अपने स्वाभिमान और अस्मिता को पूरी तरह से सुरक्षित रख सके उन्होंने छात्राओं से कहा यदि घर से बाहर निकलते समय कोई अवांछित तत्व उनको छेड़छाड़ करता है या गलत नीयत से देख रहा है तो वह बिना झिझक पुलिस के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 112 1090 1076 पर इसकी सूचना तत्काल दें कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने कहां जहां देवियों या नारियों की पूजा की जाती है वहां देवता निवास करते हैं इसीलिए नवरात्र के अवसर पर मातृशक्ति की पूजा की जाती इस मौके पर हलका इंचार्ज प्रमेंद्र सिंह मनीष सिंह महिला आरक्षी आस्था पटेल रेखा यादव विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार तिवारी उमाशंकर शुक्ल सुशील कुमार शुभम श्रीवास्तव रीता यादव स्वाति सिंह किरण प्रजापति खुशी श्रीवास्तव अनीता पूजा प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह शिव कुमार उपाध्याय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर
डॉ एमएल साहू
आवाज़ ए जिंदादिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here