बहनो ने मनाया भाई दूज, पूजा करके मांगी भाई की लम्बी उम्र

0

मसौली बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र में भैया दूज का पर्व बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना कर मनाया। भैया दूज के अवसर पर कस्बे की बाजारों एव चौराहो में रौनक रही। बाजारों में भी खील बताशे नारियल की जमकर खरीदारी हुई पंच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया गया।


रविवार के दिन से शुरु हुआ पंचदिवसीय दीपोंउत्सव पर्व बुधवार को भैयादूज के बाद सम्पन हुआ भैयादूज पर बहनों ने भाईयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा। कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही। बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला आदि की खरीदारी की।

भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे। बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई। साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया।
*जिला संवाददाता विशाल गुप्ता की खास खबर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here