भारत से संस्थान दे रही किसानों को निशुल्क कृषक प्रशिक्षण

0

बनीक़ोडर बाराबंकी , भारत सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित चंद्रभान गुप्त ग्राम विकास योजना एवं नेत्र चिकित्सालय हथोधा में दिनांक 13 नवंबर से किसानों को निशुल्क कृषक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषक प्रशिक्षण सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दिया जाता है। जिसमें अब तक क्षेत्र के 95 किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम चंद्रभान गुप्त ग्राम विकास योजना एवं नेत्र चिकित्सालय हथोधा मेंबर इंचार्ज जी के सौजन्य से लखनऊ से कृषक विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर जी द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है। किसानों को केले की खेती स्ट्राबेरी की की खेती आलू, लहसुन, प्याज, गुलाब की खेती आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाती है। कार्यक्रम में प्रधान सर्वेश प्रताप सिंह, प्रधान दिलीप मौर्य प्रधान उदय राज के द्वारा क्षेत्र के किसानों को इकाई में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय कुमार सिंह कार्योधिकारी द्वारा कहा गया है कि चंद्रभान गुप्त ग्राम विकास योजना क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को प्रशिक्षित करना तथा जो गरीब है उनके बच्चों को संस्थान मे निशुल्क सिलाई ,कढ़ाई ,टाइप, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर, आदि का प्रशिक्षण लगभग 20 वर्षों से दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के किसानों एवं नौजवानों को विकास हो यही हमारा संकल्प है।

रिपोर्टर
डॉएम एल साहू
आवाज ए जिंदादिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here