भगवान श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव की कथा को भक्तो ने किया श्रवण

0

बनीक़ोडर बाराबंकी ,पतित पावनी मोक्षदायिनी श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत कल चतुर्थ दिवस की कथा में पूज्य दिवाकर वेदांश जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित हो रही भागवत कथा में भगवान कृष्ण का पावन जन्मोत्सव मनाया गया साथ में और भी अनेक प्रसंगों का महाराज श्री के द्वारा वर्णन किया गया !

जिसमें मूल रूप से भक्त अजामिल की कथा बताते हुए महाराज जी ने बताया किस तरह उसने अनजाने में ही सही मरते समय भगवान नारायण का नाम लेकर के मोक्ष पा लिया और उसका कल्याण हो गया इसी तरह महाराज श्री ने गज और ग्राह की कथा सुनाते हुए बताया कि संसार में अपना सिर्फ भगवान ही होता है बाकी सभी संबंध मात्र स्वार्थ पर टिके हुए हैं। इसके आगे महाराज जी ने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई साथ में समुद्र मंथन की कथा वामन भगवान की कथा और इन सभी कथाओं के बाद में कृष्ण जन्मोत्सव का पवन अद्भुत कार्यक्रम किया गया कल महाराज जी ने कथा पूर्ण होने के बाद बताया कि पंचम दिवस की कथा में भगवान ने किस तरह वृंदावन में अनेक लीलाओं को करते हुए गैया चराते हुए मानो यह उपदेश दिया हो कि सनातन धर्म में गाय का कितना श्रेष्ठ स्थान है इसलिए भगवान का एक नाम गोपाल भी हुआ और इसी लीला को करते भगवान ने गोवर्धन पर्वत को भी उठाया था जो कि कल पंचम दिवस अर्थात पांचवे दिन की कथा में सुनाया जायेगा। तथा गोवर्धन पूजन के बाद भगवान को छप्पन भोग भी लगाया जाएगा।

रिपोर्टर
डॉ एम एल साहू
आवाज ए जिंदा दिल
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here