ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को शाल डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित

0

ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को शाल डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित

विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव के सतत विकास पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नूर फातिमा एव पंचायत सचिव जैसराम को पंचायत भवन मे शाल डायरी पेन भेंटकर सम्मानित किया।
बताते चले कि वर्ष 2021 के त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव मे निर्वाचित ग्राम प्रधान नूर फातिमा ने पंचायत भवन, डा0 भीम राव अम्बेडकर पार्क, ग्राम पंचायत मे संचालित प्राथमिक विद्यालय का सौंद्रियकरण, ग्राम पंचायत मे सुरक्षा के चलते सौर ऊर्जा से संचालित सीसीटीवी कैमरे, हर घर जल योजना के तहत टंकी निर्माण सहित गांव मे ढक्क्न युक्त नाली निर्माण, इंटरलाकिंग कार्य, जैविक खाद के लिए वर्मी कम्पोस्ट कार्य, खाद गढ्ढा, कूड़ा इकट्ठा करने के कचरा पात्र आदि का निर्माण कार्य कराया है।

ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो से खुश होकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नूर फातिमा एव पंचायत सचिव जैसराम का सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान को सम्मानित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल मे अनेक विकास कार्य किये है और उनसे आगे भी बेहतर कार्य की उम्मीद है। ग्राम प्रधान नूर फातिमा ने ग्राम वासियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो ने जो यह सम्मान दिया है वह मेरे लिए उपहार है इस क्षण ने मेरा मनोबल बढ़ाने के साथ ही और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया है ग्राम प्रधान एव पंचायत सचिव जैसराम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के विकास मे कोई कमी नही रखी जायेगी ।


इस मौक़े पर डा0 अजीत यादव, मायाराम यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, दादरा पंचायत सचिव उत्तम वर्मा कल्लू कुरैशी, सैय्यद हुसैन, कासिम अली, शाहिद अली, मतीन अंसारी, अंकुल यादव, रिषभ नाग, मनोज कुमार, आदर्श कुमार, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here