केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभांरभ

0

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभांरभ

आवाज ए जिन्दादिल समाचार विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा आयोजित चार दिवसीय कर्मचारी/अधिकारी सद्भावना खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. एल. सिन्हा जी ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं संपन्न होनी है। आज के दिन क्रिकेट के लिए प्रतिभाग कर रही भिन्न-भिन्न विभागों से आई हुई 18 टीमों के 9 लीग मैचों में प्रथम मैच इरिगेशन वॉरियर्स और ग्राम विकास राइडर्स के बीच संपन्न हुआ जिसमें ग्राम विकास राइडर्स ने 29 रनों से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच डॉक्टर 11 और गोल्डन ग्लेडिएटर्स के बीच संपन्न हुआ जिसमें गोल्डन ग्लेडिएटर्स ने 49 रनों से विजय हासिल की।

दिन का अंतिम लीग मैच एल.टी. एकादश और एम.आई.डी. एकादश के बीच संपन्न हुआ जिसमें एल.टी. एकादश ने 8 विकेट से एक तरफा जीत हासिल की। शेष 06 लीग मैच कल संपन्न होंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ आर. पी. सिंह विसेन मुस्तफा खां अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी परिषद बाराबंकी, महामंत्री डॉक्टर के.के. सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार यादव, प्रवक्ता रिकी भट्ट, संप्रेक्षक अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला चिकित्सालय बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार भी उपस्थित रहे। खेल की कमेंट्री कौशल धीमान तथा संदीप सिंह द्वारा की गई। अंपायरिंग मोहम्मद नफीस अली द्वारा की गयी। इस मौके पर समस्त टीमों के प्रतिभागी एवं दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here