चौकी हथौधा में मोहर्रम के पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

0

बनीकोडर बाराबंकी , स्थानीय चौकी हथौधा में इंस्पेक्टर रामसनेहीघाट ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में मोहर्रम के पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में इंस्पेक्टर ओपी तिवारी ने क्षेत्रीय जनता से पूर्व की भांति सौहार्द पूर्ण मोहर्रम का त्यौहार मनाने जाने की अपील की, और कहा किसी भी हिंदू भाई के दरवाजे पर तेज आवाज के बजे न बजाए जाए, अपने ही दरवाजे पर बजाये , उन्होंने कहा रास्ता देखकर ही ताजियो रखें। जिससे लाने ले जाने में कोई दिक्कत न हो । ताजियों को छोटा ही रखें, साथ ही पीस कमेटी में बैठे एक-एक करके लोगों से गांव की नाली नाबाद की भी चर्चा की । लेकिन किसी प्रकार का झगड़ा विवाद कोई समस्या किसी ने नहीं बतायी ।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी हथोधा शशिकांत सिंह एवं स्टाफ, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ एम एल साहू, सुन्नी जामा मस्जिद के खजांची मो अफजल सिद्दीकी, मो आरिफ जलाल ,प्रधान शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रधान अजय प्रताप सिंह, प्रधान विश्राम वर्मा एवं क्षेत्र के सम्राति गणमान्य नागरिक मुस्लिमभाई मौजूद रहे।

रिपोर्टर
डा एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here