सौरभ चतुर्वेदी को यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक भविष्य निधि आयुक्त पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया

0

रामसनेहीघाट बाराबंकी।
प्रयास जल जीवन सेवा समिति रामसनेहीघाट द्वारा क्षेत्र के लालूपुर गांव निवासी सौरभ चतुर्वेदी को यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक भविष्य निधि आयुक्त पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। सौरभ ने इस परीक्षा में देश में पांचवी रैंक हासिल की। इनका यह अपना पहला ही प्रयास था।इनके पिता अखिलेश चतुर्वेदी परिवहन विभाग में कार्यरत हैं।

माता लज्जा चतुर्वेदी समाज सेविका हैं।प्रारंभिक शिक्षा नोएडा से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दिल्ली स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पास किया।अपने बड़े भाई की प्रेरणा से यूपीएससी की तैयारी शुरू की।तहसील क्षेत्र के युवाओं के लिए जो की पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं उनके लिए सौरभ प्रेरणा के स्रोत हैं।इन्होंने परीक्षा के लिए लगातार मेहनत और धैर्य को मुख्य हथियार बताया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक अजय कृष्ण गुप्त,अध्यक्ष अंजनी साहू,अभिषेक वैश्य और पंकज यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्टर
डॉएमएल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here