जनपदवासियों ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया, आयोजित किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

जनपदवासियों ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया, आयोजित किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ विशाल गुप्ता

बाराबंकीः 16 अगस्त। जनपद में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के वातावरण में मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट भवन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आजादी के अमर सपूतों एंव क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी।
स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जीआईसी आॅडीटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ माननीय राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित माननीय अतिथियों ने जनपद के स्वतत्रंता संग्राम सेनानी के परिजन को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।


माननीय राज्यमंत्री ने समस्त जनपदवासियों को स्वतत्रंता दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, लगन एवं उत्साह के साथ निर्वहन करते रहना चाहिए। यहीं हमारे देश के प्रति सच्ची भक्ति और देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों, क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करते हुए देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा तथा देश की रक्षा में शहीद हुए सपूतों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धाजंलि व्यक्त किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि आज एक ऐसा शुभ अवसर है जो स्वतंत्रता सेनानियों के संकल्पों, उन महान स्वतत्रंता सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाता है, जिन्होंने ज्ञात व अज्ञात किसी भी रूप में देश को आजाद करने मेें अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी बड़े संघर्षों व बलिदानों के उपरान्त मिली है। इसलिए सभी इस आजादी की महत्वता को समझे।
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत विभिन्न लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाभी वितरित की गयी, जिसमें आयुषी चैरसिया, आफरीन, पूनम, सीमा वर्मा, रेखा, संजू कुमारी, शिवानी, शान्ति देवी, कुसुमा देवी पाल शामिल है। इस अवसर पर काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तर पर सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबन्ध तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आभाष सिंह व कोमल शुक्ला को, द्वितीय स्थान के लिए दीपांशु व दुर्गेश को तथा तृतीय स्थान के लिए उम्मे रूश्दा को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः अनन्या वर्मा, आकांक्षा वर्मा, पार्थ सारथी को तथा निबन्ध प्रतियोगिता में रशा बानों, अंशी कुमारी को प्रथम स्थान के लिए, हेरा बानो और पूजा को द्वितीय स्थान तथा सुभी वर्मा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए तापोष घोष, द्वितीय स्थान के लिए साजिया बानो व सुभाष तिवारी तथा तृतीय स्थान के मो0फिरोज को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी, जिसकी सभी ने खूब सराहना की। इन विद्यालयों में पीएमश्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाराबंकी, पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज लखपेड़ाबाग, जमीलुर्रहमान किदवई गल्र्स इण्टर कालेज बाराबंकी, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लालिमया इण्टर कालजे बाराबंकी शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री इन्द्रसेन, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सुश्री मधुमिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष देव पाण्डेय, उपकृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार, सहायक जिला पर्यटन अधिकारी सुश्री मनीषा चैधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here