दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें!

0

दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें!
*हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें

बनीकोडर बाराबंकी, जे०बी०एस०इंस्टिट्यूट बंदी का पुरवा, बाराबंकी में आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह जी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर, माँ सरस्वती तथा प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया! इसी क्रम में प्रबंधक श्री सिंह जी ने समस्त उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकांनाएँ दी!

और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए! समस्त छात्र/छात्राओं को गुरुओं के प्रति आदर्श भाव रखने की आग्रह किया! इसके उपरांत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया! शिक्षिकों के सम्मान में सी०बी०एस०सी० छात्र/ छात्राएं- काजल ,सचिन पीयूष , प्रिंस, सतेंद्र, सत्य नारायण व खुशी ने रोबोट बनाकर प्रदर्षित किया!
इस अवसर पर संस्थान समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं- डॉ ० अन्नपूर्णा यादव, डॉ ० अनुराधा श्रीवास्तव, रेनू सिंह, प्रतिभा, प्रियंका, रोली, रितिका, रुचि, मंजूषा सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव, ममता, अरुणिमा, जितेंद्र, सहदेव, हरीश,रितेश आदि उपस्थित रहे!

रिपोर्टर
डॉएमएल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here