मनाया गया शिक्षक दिवस

0

बनीकोडर बाराबंकी,
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षा विद दार्शनिक कई पुस्तकों के रचयिता सोवियत संघ के राजदूत साहित्यकार और शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में श्री राम अभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज चोरी अला दादपुर, पंडित एस के जी इंटर कॉलेज गाज़ीपुर , श्री संत सुमिरन दास जी महाराज जूनियर हाई स्कूल गाज़ीपुर , यूनिवर्सल गर्ल्स इंटर कॉलेज कोटवा सड़क , जानकी प्रसाद वर्मा पी जी कॉलेज कोटवा सड़क , रानी शांती देवी महाविद्यालय हथोधा , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर राजपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाज़ीपुर , श्री राधा कृष्ण राम हजारी इंटर कॉलेज गाज़ीपुर आदि तमाम स्कूलों और कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और गुरु महिमा का बखान करते हुए कहा की दुनिया में गुरु से बड़ा कोई नहीं हो सकता गुरु वह है जो अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाता है कबीर ने कहा है गुरु गोविंद दोयू खड़े काके लागु पाए बलिहारी गुरु आपने गोविंद देव बताए गुरु मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है गुरु सच्चा कलाकार होता है जो बालक के भविष्य और चरित्र का निर्माण करता है गुरु धोबी शिशु कपड़ा साबुन सिरजनहार सुरती शला पर धोए निक से ज्योति अपार संचालन परमानंद तिवारी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर शुक्ल, शुभम उपाध्याय ,सुनील कुमार रविंद्र प्रताप सिंह , सुशील कुमार प्रधानाचार्य ललित कुमार पांडेय,अरुण कुमार वर्मा श्रीमती रीता देवी पूजा मुस्कान पांडे दिव्यांशी शर्मा मधु राजपूत सर्वेश मौर्य, शिवकुमार गुप्ता,एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित मौजूद रहे।

रिपोर्टर
डॉ एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here