रोग एवं कुपोषण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने वाली प्रथाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना है : श्रीकृष्ण चन्द्र

0

रोग एवं कुपोषण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने वाली प्रथाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना है : श्रीकृष्ण चन्द्र

ब्यूरो चीफ विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
बाराबंकी:- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप एवं श्री पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में दिनांक-09.09.2024 को राष्ट्रीय पोषण माह अवसर पर विकासख्ंाड बंकी में स्थित सभागार में शिविर का आयोजन श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान के तहत हर साल सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। समुदाय में पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई गतिविधियाँ की जाती हैं। यहाँ सामाजिक व्यवहार परिवर्तन और संचार पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसका उद्देश्य पोषण सामग्री, वितरण, पहुंच और परिणामों को मजबूत करना है, तथा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती तथा रोग एवं कुपोषण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने वाली प्रथाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना है। पोषण अभियान किशोरों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के लिए भारत की प्रमुख योजना है।
इस अवसर संस्कृता मिश्रा, खंड विकास अधिकारी, विकासखंड बंकी, श्री अनिल कुमार वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here