डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित

0

डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित

ब्यूरो चीफ विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

बाराबंकी:-आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में, राजस्व कार्यो एवं
कर-करेत्तर सम्बंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार ने बिंदुवार प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कर करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों की कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो के मामलों की समीक्षा करते हुए, धारा 80, धारा 24 व धारा 34 के एक साल से अधिक लंबित वादों का निस्तारण शीघ्रता से कराए जाने के निर्देश दिए। तहसीलवार घरौनी जनरेट करने व उसके वितरण की स्थित की जानकारी ली और इस कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों के जिन जिन गांवों में चौहद्दी सीमांकन के लिये सीमा सतम्भ लगाए जाने है इस कार्य को समय से सीमांकन करते हुए पूरा किया जाए। जिले में पट्टे योग्य सभी तालाबों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री अरुण कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक श्री इंद्रसेन, सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार व सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here