जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा0 आर एस स्वामी एव सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया

0

मसौली बाराबंकी। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में आशा एवं आशा संगिनी सम्मेलन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं एवं आशा संगिनीयों को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा0 आर एस स्वामी एव सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय में आशाओं की भूमिका को सुदृढ़ करके सरकार की योजनाओं को जनहित तक पहुंचाना।क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक समुदाय को प्रेरित करने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। चांदनी वर्मा ने गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में आशाओं के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम मे टीकाकरण, नसबन्दी, आयुष्मान कार्ड आदि मे बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुओं एव आशा संगीनी को सम्मानित किया गया ।
आशा सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन एचईओ आशा राम चौधरी, बीसीपीएम चाँदनी वर्मा,बैम जग प्रसाद द्वारा विभागीय जानकारी प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here