जनपद बाराबंकी में हेड पोस्ट ऑफिस के बाहर आधार संशोधन को लेकर भारी संख्या में लाइन

0

जनपद बाराबंकी में हेड पोस्ट ऑफिस के बाहर आधार संशोधन को लेकर भारी संख्या में लाइन नजर आती है ग्रामीण क्षेत्र के लोग रात 2:00 बजे से लगते हैं लाइन अपनी बारी का करते हैं इंतजार

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार का जब से फरमान जारी हुआ है केवाईसी को लेकर करवाना जरूरी है काफी लोग परेशान नजर आते हैं जैसे कि कुछ लोगों के आधार में नाम गलत है कुछ लोगों का फिंगर अपडेट नहीं है छोटे-छोटे बच्चों का आधार अपडेट नहीं है कुछ लोगों के आधार में मोबाइल नंबर बंद है ओटीपी नहीं आती ऐसी कई समस्याएं हैं आधार कार्ड में है जिनका संशोधन होना है बाराबंकी। आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए जिले में सुबह दो बजे से ही लगने वाली लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। महिलाएं ही नहीं नन्हे-मुन्ने मासूम बच्चे भी भूख प्यास से बेहाल होकर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।

30से 50 किमी दूर गांव से आने वाले लोगों को कई दिन तक लाइन में लगने के बाद भी आधार अपडेट न हो पाने से निराश हताश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। आधार की समस्या तो इतनी बड़ी हो गई है लोग एक-एक हफ्ते से रोज लाइन में लगकर निराश होकर चले जाते हैं ग्रामीण क्षेत्र का तो यह हाल है किसी दूसरे से करवाए तो ज्यादा पैसे उनसे मांगे जाते हैं लाइन में लगे लोगों का कहना है क्या ग्रामीण क्षेत्र में सही सुविधा न मिलने के कारण जिला बाराबंकी में लंबी कतार भीड़ हेड पोस्ट ऑफिस में नजर आती है जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्यों नहीं देते हैं आखिर क्यू लोगों को रात की नींद हराम करना धूप में लगना पड़ रहा है भूखे प्यासे रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है जबकि मात्र सिर्फ एक दिन में 100 फॉर्म ही बढ़ते हैं आधे से ज्यादा लोगों को निराश होकर जाना पड़ता है आखिर सरकार जगह कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का हाल क्यों नहीं करती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here