दिल में रक्त पहुंचाने वाली धमनियो में रुकावट के कारण सीने में होने वाले दर्द को एं जाइना कहते हैं

0

बनीकोडर बाराबंकी,
दिल में रक्त पहुंचाने वाली धमनियो में रुकावट के कारण सीने में होने वाले दर्द को एं जाइना कहते हैं।
यह दर्द कई
बार बैठे-बैठे या फिर जरूरत से अधिक काम करने पर शुरू हो सकता है। यह दर्द किसी भी बाजू में एक तरफ या दोनों तरफ जा सकता है, आराम करने पर दर्द में कमी आ जाती है, एंजाइना का दर्द मेहनत का काम करने सीढियां उतरने चढ़ने चलने फिरने और गुस्सा करने पर बढता है और आराम करने पर महसूस होता है । उक्त बातें हिन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस सफेदा बाद बाराबंकी के वरिष्ठ चिकित्सक डा सी एस तिवारी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अयोध्या धाम जाते समय कोटवा सड़क में कहा ।

 

आगे उन्होंने कहा की दिल की धमनियां में रुकावट की वजह से सीने के बीच में भारी दबाव महसूस करना ,घबराहट होना और सांस रुकी महसूस होना दर्द को जबड़े की तरफ बढना दर्द के साथ अक्सर पसीना आना आदि ऐसे मे मरीज गुस्से पर काबू रखें ,आराम से बैठ जाए, या लेट जाय ,अगर आफिस में हैं तो थोड़ा आराम कर किसी सहकर्मी की सहायता लेकर हृदय रोग विशेषज्ञ के पास जाएं ।इस दर्द से तुरंत तो कोई नुकसान नहीं होता पर हृदय रोग के संभावित गंभीर खतरे की ओर संकेत करता है। अपने हेल्थ पैरामीटर स्वास्थ्य के मानको को सही रखे। जैसे नीचे का ब्लैक प्रेशर 80 से 90 और ऊपर का ब्लैड प्रेशर 120 140 तक रहना चाहिए । फास्टिंग ब्लड सुगर 100से कम रखें । रक्त कोलेस्ट्रोल का स्तर 200सौ से कम होना चहिए । धूम्रपान शराब से परहेज करना चाहिए और रोजाना 45 मिनट सुबह सैर करना चाहिए, प्रेस वार्ता के दौरान डॉ नंदिता प्रभात तिवारी न्यूरोलॉजी, कंन्सल्टेन्ट न्यूरो फिजिशियन शेखर हॉस्पिटल लखनऊ भी मौजूद रही।

रिपोर्टर
डा एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here