मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओ के विरुद्ध चला अभियान ट्रैक्टर ट्राली सीज

0

मसौली बाराबंकी। किसानों को उनकी भूमि का समतलीकरण कराने की बात कर मिट्टी खनन का परमिशन कराकर धडल्ले से मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे शुक्रवार की देर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी आर जगत साई ने राजस्व एव पुलिस के मौक़े से दो ट्रैक्टर एव एक ट्राली व डोलो करहा बरामद कर सीज किया खनन अधिकारी एव हलका लेखपाल की तहरीर पर खेत मालिक सहित खनन माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले कि वर्तमान समय मिट्टी खनन के मामले मे बदनाम हो रहे मसौली थाना क्षेत्र पर विशेष नजर रखे उपजिलाधिकारी सदर आर जगत सांई को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत मसौली के अंतर्गत बल्ली दास कुटी के निकट डोलो करहा के द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा हैं

सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साई, सीओ रामनगर आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक स्वामी नाथ सोनी ने मौक़े से एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी मिट्टी व दूसरे टेैक्टर मे बंधे डोलो करहा को मिट्टी खनन करते हुए पाया। खनन हो रही भूमि का नजरा नक्सा देखा गया तो उक्त खेत मसौली निवासी हिदायत व वसीम पुत्रगन सखावत की निकली। अधिकारियो ने वाहनो एव उपकरणो को थाने पर लाकर सीज़ कराते हुए खनन अधिकारियो शैलेन्द्र कुमार व हलका लेखपाल प्रवेश तिवारी की तहरीर पर खेत मालिक एव खनन माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here