आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी ने गाँव में लगाई चौपाल

0

मसौली बाराबंकी। आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी की अध्यक्षता मे शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिलौकी मे आयोजित ग्राम चौपाल मे दो शिकायते आयी जिनका मौक़े पर ही निस्तारण किया गया तथा परिषदीय विद्यालय के बच्चो के बींच जाकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी ।
ग्रामीणों की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए उनकी चौखट पर सुलझायी जाएं, जिसके तहत ग्राम पंचायत का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को किये जाने का प्रावधान है शुक्रवार को पंचायत भवन चिलौकी मे आयोजित ग्राम चौपाल मे आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार व राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामसरन ने परिवार रजिस्टर की नकल कॉपी की मांग की। तथा धर्मेंद्र ने इंटरलाकिंग की मांग की जिसे कार्ययोजना मे शामिल किया गया।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी ने दोनो शिकायतकर्ताओ को मौक़े पर ही नकल कॉपी उपलब्ध कराकर निस्तारण कराया। चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणों को सभी योजनाओं के बारे में बताते विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, शादी अनुदान,सामूहिक विवाह तथा जन्म मृत्यु पंजीयन सहित अन्य सरकारी दिशा निर्देश दिया उन्होंने बताया कि जन्म या मृत्यु होने के 21 दिन के अंदर ऑनलाइन कर लिया जाए तथा ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत को साफ साफ सुथरा रखने मे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच न करें शौचालय का प्रयोग करे। चौपाल के पश्चात कम्पॉजिट विद्यालय मे उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए बच्चो से मिलने वाले मिड डे मील की जानकारी ली तथा शिक्षा गुणवत्ता परखी।
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, स्थापना लिपिक अनिल दुबे, पंचायत सचिव कमलेश् यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


इसी क्रम मे ग्राम पंचायत गोडारी मे ग्राम प्रधान मीरा देवी की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस मे तिलका देवी ने 6 माह से किसान समनान निधि न मिलने की शिकायत की वही सहदेव पुत्र बुधलाल ने राशन कार्ड सत्यापन के लिए आवेदन पत्र दिया पंचायत सचिव महेश प्रसाद सिंह ने निस्तारण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here