बकरी बाजार में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई मारपीट चल गई कैंची

0

बकरी बाजार में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई मारपीट चल गई कैंची
ब्यूरो चीफ विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलहरी स्थित बकरी बाजार मे कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने आये दो लोगो के बींच गाडी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद मे एक युवक ने कैंची से हमला कर दो भाइयो को गंभीर रूप से घायल कर दिया।


बताते चले कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पलहरी मे प्रत्येक शनिवार को बकरी बाजार लगती है आगामी सोमवार को होने वाली बकरीद मे कुर्बानी के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी मो शाजेब पुत्र मो लतीफ अपने भाई मो सैफ के साथ बकरा खरीदने गया था बकरा खरीदने के बाद उक्त लोग घर वापस लौट रहे थे इसीबीच गाडी आगे पीछे करने को लेकर मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सहादतगंज निवासी मो हुसैन पुत्र सईद व् फहीम से वाद विवाद हो गया तभी मो हुसैन ने मो शाजेब की पीठ पर कैंची से हमलाकर दिया लोग जब तक बीचबचाव करते तब तक फहीम ने सैफ की जमकर पिटाई कर दी। घटना मे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने थाना सफदरगंज मे मारपीट की तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here