कोतवाली रामसनेहीघाट में मां दुर्गा जी की मूर्तियों को रखने के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई

0

बनीकोडर बाराबंकी, कोतवाली रामसनेहीघाट में मां दुर्गा जी की मूर्तियों को रखने के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई ।
बैठक में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा रहे ।जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा ने किया। जिसका संचालन कोतवाली प्रभारी रामसनेहीघाट ओ पी तिवारी रहे ।


पीस कमेटी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम आसरे वर्मा ने कहा इस बार मूर्तियों का विसर्जन ट्रैक्टर ट्राली से न किया जाए । छोटा हाथी पर लेकर जाया जाए, ट्रैक्टर से घटनाएं सुनने को मिलती हैं और कार्यक्रम में टेंट बिजली की वायरिंग अच्छे ढंग से होनी चाहिए ।
क्योंकि आए दिन बिजली के करंट लगने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं , मूर्तियों के रखने परमिशन अभिलंब ले ले। हुडदग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। कार्यक्रम में कोतवाल ओपी तिवारी इंस्पेक्टर सुब्बा चौहान ,चौकी प्रभारी हथोधा ,शशिकांत सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटवा सड़क डॉ एम एल साहू प्रधान प्रतिनिधि विश्राम वर्मा खजान्ची मो अफजल सिद्दीकी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान ,मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं पुलिस बल बडी तादात मे मौजूद रहा।

रिपोर्टर
डॉ एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here