परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं से पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति कराए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन

0

परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं से पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति कराए जाने संबंधी आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा विभाग के निर्णय के विरुद्ध ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया । शासन एवं विभाग को पूर्व में प्रेषित पत्रों के माध्यम से संज्ञानित कराने के बावजूद समस्याओं का निराकरण विभाग द्वारा न किये जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा । विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ दोहरा माप दण्ड अपनाने , शिक्षकों की मांगो को पूर्णतः दरकिनार करने पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने आदेश को वापस लेने की मांग की ।


उल्लेखनीय है कि सचिवालय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू किया गया है
संगठन द्वारा शासन एवं विभागीय उच्चाधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की लम्बित व बाधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाना अति आवश्यक है जिसके उपरान्त ही अन्य विभागों में उपस्थिति की भांति बेसिक शिक्षा में भी ऑनलाइन प्रणाली लागू किया जाना समसामयिक होगा परन्तु विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा दोहरा माप दण्ड अपनाते हुए प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकाओं से पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन व डिजिटल उपस्थिति कराए जाने हेतु दिनांक 08 जुलाई2024 से नवीन आदेश जारी किया गया है । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं को 15 सी0एल0 30 ई0 एल0 , हॉफ ई0एल0,सप्ताह के दूसरे शनिवार को अवकाश की व्यवस्था , कैशलेस चिकित्सा सुविधा ,ससमय स्थानांतरण एवं पदोन्नति , गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति आदेश लागू किया जाए एवं जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं की पूर्व से लम्बित बाधित समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाए । परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं की वेतन विसंगति, स्वास्थय बीमा, विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति एंव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति सहित प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकआों का गंभीर मुददा पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए ।


जिलाध्यक्ष डॉ0 राकेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित विरोध एवं ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
उमानाथ मिश्र जनपदीय मंत्री ,
राजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष , डॉ0 देवेन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सुनील त्रिपाठी जिला संयुक्त मंत्री , किरण विश्वकर्मा राजेश सिंह , सरजू शरण त्रिवेदी शिव सागर सिंह श्याम किशोर बाजपेई प्रकाश श्रीवास्तव शिव कृष्ण सिंह विजय बहादुर सिंह हनुमत अवस्थी सईदुल हसन विवेक गुप्ता पवन मिश्रा शिवाजी मिश्रा ओमकार वर्मा अरुणेंद्र दीक्षित आदर्श पांडे विनय त्रिवेदी रवि शंकर जोशी परमेंद्र वर्मा विश्वजीत सिंह जयकुमार रजनीश प्रजापति , विनय शुक्ल आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।

[

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here