18 अक्टूबर से शुरू होगा 10 दिवसीय देवा मेला, 27 को होगा समापन

0

18 अक्टूबर से शुरू होगा 10 दिवसीय देवा मेला, 27 को होगा समापन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की बैठक आयोजित

ब्यूरो चीफ विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

बाराबंकी, 23 अगस्त 2024। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में देवा मेला सचिव / एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सदस्यों की उपस्थित में प्रस्तावित हुआ कि इस वर्ष 18 अक्टूबर 2024 से देवा मेला की शुरूआत पारंपरिक तरीके से की जाएगी एवं दस दिवसीय इस मेले का भव्य समापन 27 अक्टूबर 2024 को संपन्न होगा। बैठक में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इस बार देवा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाए। कलाकार व उनके कार्यक्रमों को कमेटी द्वारा ससमय फ़ाइनल कर लिया जाए।

मेला परिसर की साफ सफाई को समय से पूर्ण करा लिया जाए। मेला परिसर में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिये जाए जिससे जायरीन को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसके अलावा अन्य सभी जरूरी इंतजाम भी ससमय सुनिश्चित करा लिये जाए। बैठक में मेला सचिव/एडीएम श्री अरुण कुमार सिंह, एसडीएम श्री अनुराग सिंह सहित श्री राय स्वरेश्वर बली, श्री इकबाल किदवई, श्री फव्वाद किदवई, श्री संदीप सिन्हा, चौधरी तालिब नजीब, डॉ फारुख हुसैन, चौधरी अशीरुद्दीन सहित सुपर वाइजर इक़्तेदार अहमद शक्कू एवं कार्यालय सहायक शमीम अहमद वारसी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here