किसी भी चुनाव में सेक्टर व बूथ की अहम जिम्मेदारी: गोप

0

मसौली बाराबंकी। किसी भी चुनाव में सेक्टर व बूथ की अहम जिम्मेदारी होती है समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले सभी विधानसभाओं में सेक्टर व बूथ सम्मेलन कर संगठन को मजबूत कर रही है सपा के पास सबसे मजबूत संगठन है और इसी संगठन के सहारे समाजवादी पार्टी अपना चुनाव लड़ती है।

उक्त विचार आज विधानसभा जैदपुर के अंतर्गत दादरा चौराहे पर रॉयल लान में जोनल प्रभारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर प्रभारी व विधानसभा कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये।
श्री राकेश वर्मा ने आगे कहा कि सपा अपने संगठन की मजबूती के बदौलत ही चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है।समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बहुत ही मेहनत के साथ चुनाव प्रबंधन में जुटता है आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी स्वरूप आज की यह अहम बैठक है।
विधायक गौरव कुमार रावत ने पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब की मेहनत की बदौलत ही मैं दो बार इस विधानसभा से विजई हुआ हूं आगे भी मैं यह आशा करता हूं कि आप सभी लोग इसी तरह से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा उसे विजय बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
उक्त कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा पदाधिकारी को एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया तथा विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी दिया गया।
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हिमांशु यादव की अध्यक्षता तथा जिला उपाध्यक्ष रिजवान संजय के संचालन में हुए उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई, विधानसभा अध्यक्ष उबेद शानू जिला कोषाध्यक्षप्रीतम वर्मा, सतरिख चेयरमैन रेहान कामिल, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद रियाज, पूर्व अध्यक्ष जियाउर रहमान अंसारी, पूर्व अध्यक्ष रामनरेश वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष, अखिलेश यादव ,केशव राम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश त्रिवेदी, जितेंद्र वर्मा, चंद्र प्रकाश राजवंशी, डॉक्टर शैलेश वर्मा, निर्मल वर्मा ,राजेंद्र यादव, महिला सभा अध्यक्ष पूनम यादव विधानसभा अध्यक्ष, सिलम वर्मा, रिजवान अंसारी ,कामिल अली, मोहम्मद इब्राहिम, अवध राम वर्मा, जगरूप वर्मा, मोहम्मद इजहार प्रधान समेत आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here