हिन्दी दिवस समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

बाराबंकी / दिन गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र, बाराबंकी,के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी विकास सिंह के दिशा -निर्देश में हिन्दी दिवस समापन कार्यक्रम का आयोजन तुलसी स्मारक बाल विद्या मंदिर पाराखंधौली,बंकी बाराबंकी में किया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक राम प्रकाश वर्मा ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । वर्मा ने युवाओं के साथ हिंदी दिवस के समापन के बारे में बच्चों से कहा कि -युवा आने वाले की तस्वीर हैँ, इस नाते सभी का दायित्व है की हिन्दी के समग्र विकास में सभी समान रूप से योगदान दे | और बच्चों ने अपनी अपनी भाषा में कविताएं,चुटकुले,दोहे,आदि को सुनाया,और उनको शपथ भी दिलाई गई । विद्यालय परिवार को उपहार देकर उनको सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सुरजीत सिंह और आकाश दुबे ,सचिन श्रीवास्तव ने सम्बंधित विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी दी व हिन्दी दिवस पखवाडा कार्यक्रम से जुड़कर को भाषा को मजबूत करने को लेकर आवाहन किया | कार्यक्रम में रामेश्वर प्रसाद शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त , रावत सर,अवधेश कुमार मौर्य,सौरभ कुमार,पंकज कुमार,विकास कुमार, अध्यापकगण और पारा खंधौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव यादव तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सुरजीत सिंह, सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे |रिपोर्टर

डॉ एम एल साहू
आवाज़ ए जिंदादिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here