परिषदीय विद्यालयों में रविवारीय अवकाश को भी समाप्त किए जाने के हो रहे हैं प्रयास

0

परिषदीय विद्यालयों में रविवारीय अवकाश को भी समाप्त किए जाने के हो रहे हैं प्रयास

बाराबंकी । अवकाश के नाम पर परिषदीय शिक्षकों के हिस्से में केवल बदनाम होने के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो रहा है। तमाम सार्वजनिक अवकाश के अलावा अब धीरे धीरे रविवारीय अवकाश भी शिक्षकों के हाथ से निकलते दिखाई दे रहे हैं। पहले दबी जबान में लेकिन अब खुलकर शिक्षक भी कहने लगे हैं कि सभी लोगों को केवल शिक्षकों की छुट्टियां ही दिखाई देती है। जबकि हकीकत यह है कि केन्द्र तथा राज्य कर्मचारियों को शिक्षकों से कहीं अधिक अवकाश दिए जाते हैं। केवल इतना ही नहीं केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी जब भी चाहे साल के किसी माह में छुट्टी ले सकते हैं। जबकि शिक्षकों को लंबे अवकाश के नाम पर जबरदस्त गर्मी व ठंड के समय जून और जनवरी में लगभग चालीस दिनों का अवकाश दिया जाता है। शिक्षकों का कहना है कि यह अवकाश भी बच्चों को दी जाने वाली छुट्टी के कारण मिलता है, जिसका शिक्षक अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का कार्यक्रम भी नहीं निर्धारित कर सकते। रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here