स्मार्टफोन/टैबलेट प्रकार खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

0

स्मार्टफोन/टैबलेट प्रकार खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
, टिकैतनगर, बाराबंकी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण समस्त पात्र छात्र-छात्राओं को किया गया।


बताते चलें की यूपी सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित मिशन डीजी शक्ति स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत जे.बी.एस. महाविद्यालय के एम.ए. उत्तरार्द्ध के समस्त छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण जे. बी. एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक वा वर्तमान में जनपद बाराबंकी के लोकप्रिय एमएलसी अंगद कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंह के साथ एम एल सी अंगद सिंह द्वारा माता सरस्वती वा श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के विभागाध्यक्ष बाल गोविन्द वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं वा अभिभावकों को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है और हम सभी को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने देश के कर्मठ वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को याद करते हुए कहा है कि *सपने वह नहीं होते हैं जो सोते समय दिखाई देते हैं बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने ही नहीं देते।* सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए और उनको पूरा करने के लिए हम सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना ही होगा। आकाश सिंह ने कहा कि आज का समय कल नहीं आने वाला है, इसलिए हम सभी को अपने समय का सही सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि जो समय बीत गया होता है वो फिर से लौटकर नहीं आता है। संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को उनके बेहतर जीवन वा भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान परिवार हमेशा से ही छात्र छात्राओं के मंगल कल्याण की कामना करता है। इस अवसर पर मो०शुऐब, हिमांशु सिंह, आनंद सिंह के साथ ही समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकायें वा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर
डॉएमएल साहू
आवाज ए जिंदादिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here