बाराबंकी के कस्बा कोटवा सड़क में खराब पड़ी है SBI की ATM

0

बनीकोडर बाराबंकी ,
स्थानीय कस्बा कोटवा सड़क में लगभग पिछले 5 दिनों से भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा सड़क का एटीएम मशीन खराब होने से व्यापारियों काफी रोष प्राप्त है, इस कड़ाके की धूप और बरसती आग में किसानों व्यापारियों को पैसे के लिए खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है


कस्बा कोटवा सड़क व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ एम एल साहू ने बताया कि क्षेत्र में एक ही एटीएम होने की वजह से व्यापारियों को लेनदेन में व्यापार में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक की आर एम अनामिका सिंह ने बताया कि मशीन बार-बार ट्रिप कर रही है नई मशीन लगाने के लिए इंजीनियर को कह दिया गया। किसानोऔर व्यापारियों की समस्या जल्द समाप्त हो जाएगी।

रिपोर्टर
डॉ एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here