विकास खण्ड अधिकारी मसौली ने पहले दिन पढ़ने आये बच्चों का टीका लगाकर किया स्वागत

0

मसौली बाराबंकी। नवीन शिक्षा सत्र के पहले दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवला करसंडा मे खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राओ के तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया तथा बच्चो मे फल का वितरण किया।


खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रति तथा विद्यालय के अध्यापकों के प्रति जुडाव पैदा होता है, जिसके फलस्वरूप विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन गतिविधियों में सक्रियता एवं रूचि उत्पन्न होगी। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय को फूल, रंगोली, गुब्बारों आदि से सजाया गया और विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया तथा बच्चों मे फल का वितरण किया गया बीडीओ द्वारा बच्चो में पुस्तक का वितरण करते हुए बच्चो से मन लगाकर पढ़ने की अपील की।
इस मौक़े पर प्रधानाधियापिका शालिनी वर्मा, अध्यापिका उषा, सुनीता कांदु, अनुदेशिका ललिता सिंह, अनुचर सर्वेश कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मित्तल, ब्लाक वरिष्ठ सहायक अनिल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here