रोटरी क्लब बाराबंकी के 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे नये सत्र की कार्यकारिणी का किया गठन

0

मसौली बाराबंकी। रोटरी क्लब बाराबंकी के 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे नये सत्र की कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से महावीर प्रसाद जैन को अध्यक्ष एवं डा विमल बैसवार को सचिव नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी गठन के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर प्रसाद की अध्यक्षता मे सी ए एव डॉक्टरस डे मनाया गया।


रोटरी क्लब बाराबंकी के निवर्तमान सचिव गिरीश अरोड़ा ने बताया कि आज सत्र के प्रथम दिन सी ए डे व डॉक्टर डे के अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर प्रसाद व सचिव डा विमल बैसवार के निर्देशन् मे जनपद के तीन वरिष्ठ चिकत्सक डा0 आर एस गुप्ता, डा 0 नरेन्द्र गुप्ता व डा0 अवनि गुप्ता व सीए मृगेंद्र पांडेय, को अंगवस्त्र व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा0 आर एस गुप्ता ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते क्लब द्वारा समाजसेवा मे किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। सीए मृगेंद्र पांडेय , डा0 नरेंद्र गुप्ता व डा0 अवनि गुप्ता ने क्लब द्बारा सामाजिक गतिविधियों की सराहना की व विश्वास जताया कि पूर्व वर्षो की तरह इस वर्ष भी रोटरी क्लब बाराबंकी समाजसेवा के कार्यो मे नए आयाम स्थापित करेंगी। नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा कि वे क्लब फेलोशिप के साथ-साथ समाज सेवा कार्यों को भी प्राथमिकता देंगे। निवर्तमान सचिव गिरीश अरोड़ा ने बताया नई कमेटी का शपथग्रहण समारोह 6 जुलाई को लखनऊ रोड स्थित एक होटल मे होगा।
इस मौक़े पर संस्थापक सदस्य डा0 रवि आहूजा, अरविन्द गुटगुटिया, डा0 आभा वर्मा, सुनील वर्मा, सरदार हरपाल सिंह, मनोज टंडन, राजेश अरोरा, सरदार रविंद्र सिंह, जय कुमार जैन, डा0 सुधीर वर्मा, नागेश अग्रवाल, डा0 संदीप बुधवार, डा0 राजेश मोहन, डा0 विकास टंडन, रजनी वर्मा, कुसुम जैन, संगीता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here