हम पढ़े है दूसरो को भी पढ़ाएंगे का युवा एकता संगठन ने लिया संकल्प

0

मसौली बाराबंकी। हम पढ़े है दूसरो को भी पढ़ाएंगे का संकल्प लेकर युवा एकता संगठन की टीम ने गांधी जयंती के मौक़े पर परिषदीय विद्यालय मदारपुर एव कपिलनगर के बच्चो को कॉपी पेन एव पेन्सिल का वितरण किया। अपने से सीनियर बच्चो से स्टेशनरी पाकर जूनियर बच्चो के चेहरे खिलखिला उठे।


बताते चले कि परिषदीय विद्यालयों से निकल कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर कस्बा मसौली के दर्जनों सीनियर बच्चो ने युवा एकता संगठन बनाकर अपने से जूनियर बच्चो की पढ़ाई मे कोई बाधा न उत्पन जिसका वीणा उठाया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मदारपुर एव कपिलनगर मे पहुंच कर बच्चो के साथ जयंती
मनायी। संगठन के सदस्यों ने बच्चो को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ उठने बैठने एव शिष्टाचार के बारे मे जानकारी दी। संगठन के लोगो ने बताया कि समय समय पर बच्चो की परीक्षा कराकर उनकी क्षमता का आंकलन किया जायेगा।
इस मौक़े पर युवा एकता संघठन टीम के आकाश वर्मा , अभिषेक , राजा , हेमंत , शिवम , आशुतोष , बोबी , रिजवान विद्यालय के शिक्षक एव शिक्षिकाए मौजूद रही। रिपोर्ट-महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here