भगवान विश्वकर्मा की जयंती उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई

0

मसौली बाराबंकी। भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। निर्माणी श्रमिकों और कारीगरों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर उत्साह का माहौल रहा। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई। विद्युत उपकेंद्र मसौली मे उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा की गयी।

विद्युत उपकेंद्र मसौली मे आयोजित विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम मे
विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। उपखंड अधिकारी रामगोपाल ने कहा कि आज बाबा विश्वकर्मा का जन्म उत्सव है। हर वर्ष की भांति इस बार भी हम सभी विद्युत परिवार के लोगों ने एकत्र होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करके उनका जन्म उत्सव मना। उन्होंने कहा कि हमने बाबा विश्वकर्मा से प्रार्थना की कि वह हमें आशीर्वाद दें कि हम जनता को बेहतर विद्युत आपूर्ति दे सके। विधूत परिसर में मौजूद सभी मशीनों और औजारों का पूजन किया गया। इसके आलावा मसौली चौराहा स्थित टंकी निर्माता की दुकानों, राजगीरों , लकड़ी का काम करने वाले कामगारो ने धूमधाम जयंती मनाई। रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here