प्रतापगंज गाँव में प्राचीन शनिदेव की मूर्ति खंडित, पुलिस ने दिया लगवाने का अश्वासन

0

मसौली बाराबंकी। गुरुवार की रात्रि अराजक तत्वों द्वारा लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रतापगंज गांव मे पीपल वृक्ष के नीचे चबूतरे पर स्थापित प्राचीन शनिदेव की मूर्ति को खण्डित किये जाने पर भड़के ग्रामीणों को प्रशासन ने शांत कराते हुए शनिवार को नई प्रतिमा स्थापित कराने का अश्वासन दिया है।


बताते चले कि बीते एक सप्ताह से उक्त मंदिर परिसर मे सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए हनुमान गढी अयोध्या के बाबा बवंडर मंदिर पर रुके हुए है। जो 8 अगस्त को होने वाली भगवतकथा मे शामिल होने के लिए आये हुए हैं। शुक्रवार की सुबह मन्दिर की पुजारिन फुलझारा देवी शनिदेव की पूजा करने के लिए गई तो मूर्ति खण्डित थी। खंडित मूर्ति को देख पुजारिन एव बाबा बवंडर ने प्रतापगंज के निवासी सोनू यादव को सूचना दी। सोनू यादव सफदरगंज पुलिस को मूर्ति खन्डित करने वाले अराजकतत्वो के विरुद्ध तहरीर दी है । पुलिस मन्दिर के बगल पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को खगांल रही है।
( कही भूमाफियों की नजर तो नही है)
मंदिर के पीछे में प्लाटिंग का कार्य चल रहा है आगे मंदिर की बेशकीमती जमीन है। प्लाटिंग करने वालो ने डम्फर से मिट्टी भी डाल दी है। आगे मन्दिर की जमीन है। प्लाटिंग करने वालो के पास रास्ता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here