नही कम हो रहा वायरल बुखार और डेंगू का कहर

0

बाराबंकी / ब्लाक बनीकोडर अंतर्गत ग्राम सभा अहमदपुर में वायरल बुखार और डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन दो गुना बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज लगभग पूरा गाँव डेंगू की चपेट में, आपको बताते चले ग्राम सभा अहमदपुर में बारिस के बाद वायरल बुखार व डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा, संक्रमक बीमारियों ने लोगों को घेर रखा है, जिस से आम जनमानस परेशान घर- घर में बुखार,पूरी तरह गांव में डेंगू ने पैर पसार रखा है। गांव के कई परिवार वायरल बुखार व डेंगू से पीड़ित है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गांवों में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।

कीचड़ सड़कों व मैदानों पर फैला पड़ा हुआ है पानी में बज बजाता हुआ कूड़ा, कर्कट समझो बिमारियों को दे रहा दावत, पानी में सड़ रहा कूड़ा,कर्कट जिससे सड़न पैदा हो कर एक प्रकार की विशेली गंध सी फैल रही, जिससे बीमारी का और खतरा मंडरा रहा, लेकिन जिम्मेदार मौन है। जिसमें ग्रामीणों में रोष है काफी संख्या में लोग अपने स्तर पर इलाज करवा रहे है लेकिन जब बुखार ठीक नहीं हो रहा है तो स्थानीय प्राइवेट-सरकारी अस्पताल की तरफ आ रहे है। लगभग पिछले दो तीन हफ़्तों से पूरे गांव में लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे है। उंज़िला फातिमा (7) वर्ष, सफिया बनो (38), इरफ़ान अंसारी (39), समसून निशा( 35), अर्शीया बनो (17), राम सिंह (36), संदीप कुमार (25), आशीष कुमार( 22) अदनान अंसारी (24), अज़हर अंसारी( 25), आकाश कुमार( 22), चेतराम( 55), अनमोल, आदि लोग बीमारी से जूझ रहे है गाँव के लोग शासन प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग टीम से आश लगाए हुए है कि, पूरे गाँव में साफ – सफाई कर दवा छिड़काई जाये तथा स्वास्थ्य विभाग टीम कैम्प लगाकर बीमार व्यक्ति की जांच कर दवाएं दे , अब ये देखने का विषय है कि, स्वास्थ्य विभाग या शासन प्रशासन इसको संज्ञान में कब लेंगें ?

रिपोर्टर
डॉ एमएल साहू
आवाज ए जिंदादिल
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here