सड़कों की हालत खस्ताहाल, पैदल चलना भी दूभर

0

बनीकोडर बाराबकी ,
मंडी समिति द्वारा पूर्व में निर्मित सड़के देखरेख और मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चली हैं ।सड़कों की खस्ताहाल हालत से इस पर पैदल चलना भी दूभर है । जिला पंचायत सदस्य बनीकोडर चक्खन यादव ने मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी को पत्र भेजकर इन सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 55 के अंतर्गत काफी समय पूर्व मंडी समिति द्वारा कुछ सड़कों का निर्माण कराया गया था ।

जिसमें मोहम्मदपुर सिद्धौर संपर्क मार्ग से छतुनिहा तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण, कोटवा सड़क सिद्धौर मार्ग से पूरे लोकई संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर निहालपुरवा संपर्क मार्ग से किठुरी संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 700 मी कोडरी से देवदत्त पुरवा संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर है जिसका निर्माण पूर्व में कराया गया था ,देखरेख और मरम्मत के अभाव में ये सड़के अब काफी जर्जर हो गई है।ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं ।उन्होंने सीडीओ बाराबंकी से जनहित में उक्त सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है ।

रिपोर्टर
डॉ एमएल साहू
आवाज ए जिंदा दिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here