खान पान पर ध्यान न देने से बढ़ रही बीमारियां

0

बनीकोडर बाराबंकी। इस भागम भाग जिंदगी में खान-पान रहन-सहन पर लोगो के ध्यान न देने से नाना प्रकार की बीमारियों का शिकार लोग होते जा रहे। ब्लड प्रेशर ,शुगर, फंगल इन्फेक्शन, हिस्टीरिया, मिर्गी आदि रोगों से महिला पुरुष बच्चे परेशान देखने को मिल रहे हैं। वक्त बातें अहमदपुर टोल प्लाजा के निकट रामाणी रेस्टोरेंट पर आयोजक गंगा फार्मेसी कोटवा सड़क संदीप कुमार वर्मा द्वारा एक क्षेत्रीय चिकित्सकों की बैठक में लखनऊ से पधार कर आए, डा अभिषेक पाठक एम डी न्यूरो साइकाइट्रिक, भूतपूर्व एम्स सेफई मेडिकल कॉलेज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा।

उन्होंने कहा कि आज के समय में साफ सफाई न रखने पर फंगल इन्फेक्शन बहुत अधिक बढ़ रहा है। इस रोग में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ब्लड प्रेशर शुगर के रोगियों को चाहिए सुबह उठ करके कम से कम 3 किलोमीटर मॉर्निंग वॉक करना चाहिए ।इससे ब्लड प्रेशर शुगर एवं शरीर के सारे अंगों के लिए फायदेमंद है। सुबह का टहलना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। महिला पुरुष बच्चों को पानी अधिक पीना चाहिए इससे गुर्दा की पथरी और अन्य बीमारियों से बचा जा सकता। आगे डा अभिषेक पाठक ने बताया कि मिर्गी दौरा हिस्टीरिया की संख्या भी दिन प्रतिदिन महिलाओं में बढ़ती देखी जा रही है। इसका इलाज जांच करके अच्छे चिकित्सक से ही करवाना चाहिए। इसका इलाज लंबे समय तक चलता है ।आगे डा अभिषेक पाठक ने बताया कभी-कभी चिकित्सक हिस्टीरिया को मिर्गी समझकर इलाज करने लगते हैं, इसलिए मिर्गी हिस्टीरिया के लक्षण को अच्छे से समझ कर इलाज करना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान बैठक में ,डा एम एल साहू ,डा कयूम अहमद, योगेंद्र प्रताप सिंह ,संदीप कुमार , डा सुदर्शन ,डा रोहित यादव ,सनी निगम, डा बी, के यादव,डा राम फेर ,ध्रुव कुमार, डा पंकज रावत, विकास, राम अचल वर्मा, अनुज वर्मा आदि लोग प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे।

रिपोर्टर
डा एम एल साहू
अवाज ए जिंदादिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here