कोटवा सड़क श्री नाथ जी के प्रांगण में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

0

बाराबंकी जनपद के थाना रामसनेही घाट कस्बा कोटवा सड़क श्री नाथ जी के प्रांगण में इस बार 40 वां दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया 40 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संचालक समिति द्वारा किया जाएगा इसकी शुरुआत सन 1984 में हुई थी तब से लगातार इस परंपरा का आयोजन हो रहा है। 1984 में स्वर्गीय कमलेश चंद्र जायसवाल किशोर गुप्ता अशोक निगम डा लालाराम द्वारा किया गया ।लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में भारी संख्या में यहां भीड़ उपस्थित रही है आसपास के क्षेत्र में पहला मौका था जहां पर कोटवा सड़क में दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ। संचालक समिति के संचालन कर्ता और महामंत्री राम किशोर गुप्ता बताते हैं कि जब इसकी शुरुआत हुई तो आसपास कहीं टेंट और जनरेटर की व्यवस्था नहीं थी बाराबंकी से टेंट और जनरेटर उपलब्ध कराया जाता था। लगातार 40 वर्षों तक इसकी कमान संभालने के बाद आज रामकिशोर गुप्ता ने आह्वान करते हुए युवाओं से कहा कि वह लोग कोटवा सड़क की पुरानी परंपरा को निभाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें जुड़ने का प्रयास रहेगा जिससे कि इसका संचालन सही से किया जा सके। कमलेश जायसवाल के निधन के बाद उनके सुपुत्र शरद जायसवाल लगातार अपने पिता के परंपरा को निभाते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हैं और लोगों से का समिति से जुड़ने की अपेक्षा भी रखते हैं।

क्योंकि कोटवा सड़क का दुर्गा पूजा महोत्सव 40 वर्ष पुराना है और आसपास के क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध रहा है। काफी संख्या में यहां ट्रैक्टर ट्राली से लोग आते रहे हैं और दुर्गा पूजा में मां भगवती के दर्शन और आशीर्वाद लेते रहें। शरद जायसवाल का कहना है कि अब युवाओं को आगे बढ़ने का समय है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़े और इसका संचालन सही से हो सके। फिलहाल चाहे 1984 हो या 2023 शरद जायसवाल द्वारा परंपरा का इस तरीके संचालन किया जा रहा है जैसे उसकी शुरुआत हुई थी इसके अलावा सुखलाल कनौजिया प्रमोद अनिरुद्ध लवलेश लवकुश समिति से जुड़कर समिति के संचालन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

रिपोर्टर
डा एम एल साहू
आवाज ए जिंदा दिल
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here