स्थानीय कस्बा कोटवा सड़क में मॉडर्न कॉस्मेटिक चूड़ी और खिलौना स्टोर का हुआ उद्घाटन

0

बनीकोडर बाराबंकी, स्थानीय कस्बा कोटवा सड़क में मॉडर्न कॉस्मेटिक चूड़ी और खिलौना स्टोर प्रो0 अकील अहमद सिद्दीकी का उद्घाटन हथोधा स्टेट कुंवर प्रधान आकाश सिंह के द्वारा किया गया। प्रधान आकाश सिंह ने बताया इस कस्बे में इस चीज की बहुत जरूरत थी ,बच्चों के खिलौने कॉस्मेटिक सामान चूड़ी की दुकान बहुत कम थी।

इसके खुलने से लोगों को दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ एमएल साहू ने बताया कस्बा में इस दुकान के खुलने से महिलाओं बच्चों को खरीदारी करने दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा, इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा, प्रबंधक मो0 आरिफ जलाल ,अवधेश चौधरी, आरिफ ,रोहित टेलीकॉम, रामविलास, कल्लू भाई जान, इसरार अहमद,साईद अहमद, जमीरउद्दीन , सेठ रिजवान आदि तमाम कस्बा के व्यापारी व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर
डॉ एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here