दही की हांडी, बारिश का फुहार, माखन चुराने आये नंदलाल

0

दही की हांडी, बारिश का फुहार, माखन चुराने आये नंदलाल

बनीकोडर बाराबंकी/जे०बी०एस०पब्लिक स्कूल ,बंदी का पुरवा, बाराबंकी में “कृष्णा जन्माष्टमी” की पूर्व संध्या पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को जन्माष्टमी के रूप मे मनाया गया! देश भर में इस दिन को बड़े धूम-धाम मनाया जाता है, कहा जाता है,कि जन्माष्टमी सिर्फ एक त्योहार नही बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। भगवान श्रीकृष्ण ने हमें प्रेम, करुणा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। श्री कृष्ण के जन्म की कहानी अद्भुत है, जो हमें उनकी शक्ति का एहसास कराती है, भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन मे अनेक चुनौतियों का सामना किया, और हमें सिखाया कि कैसे साहस और स्थिरता से जीवन की कठिनाइयों का सामना करना चाहिए! इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह,चंद्रकला, रोली यादव, ममता , रुचि, रितिका, हरीश प्रियंका, अनुराधा श्रीवास्त , अन्नपूर्णा, प्रतिभा, आदि शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं!

रिपोर्टर
डॉएमएल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here