चौकी प्रभारी ने कॉलेज पहुँच कर दी नारी सशक्तिकरण की जानकारी

0

बनीकोडर बाराबंकी , यूनिवर्सल गर्ल्स इंटर कॉलेज कोटवा सड़क में कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी रामसनेहीघाट एवं चौकी प्रभारी हथोधा शशिकांत सिंह कॉलेज पहुंचकर नारी सशक्तिकरण के तहत छात्र , छात्राओं को टिप्स दिए। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी ने बच्चों से कहा की डरने की जरूरत नहीं है ,हम आपके साथ हैं ।


कोई भी आपको रास्ते में रोके, छेड़छनी करें, या गलत बोले ,आप मेरे या चौकी इंचार्ज साहब के नंबर पर फोन करें, या 112 ,1098, साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर 1073 पर तुरंत फोन करें ।
सोहदो को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा ।
अपनी शिक्षा मन लगाकर करें तभी आप आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर, डा, बनकर माता-पिता व गुरु का नाम रोशन कर सकेंगे। कार्यक्रम में चौकी प्रभारीहथोधा ,शशिकांत सिंह प्रबंधक मो आरिफ जलाल, संयुक्त सचिव डा एम एल साहू ,सिपाही शुभम शर्मा, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, श्रवण सिंह, भूपेंद्र सिंह ,महिला सिपाही पूजा सिंह, रेखा यादव, कॉलेज की प्रधानाचार्या माधवी शुक्ला स्नेह
लता सिंह मृदुला वर्मा, हर्षिता सिंह ,रूबी एवं समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर
डा एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here