खण्ड विकास अधिकारी मसौली ने गाँव में चौपाल लगाकर समस्याओ का निस्तारण किया

0

मसौली बाराबंकी। तीन दिन पूर्व ग्राम पंचायत नसीरनगर के मजरे चंदनपुरवा मे जिले के प्रभारी एव प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही के सामने आयी कई शिकायतों के निस्तारण को लेकर दिये गये निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी की अगुवाई मे आधा दर्जन से अधिक विभागों के लोग चौपाल लगाकर समस्याओ का निस्तारण किया।


गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, एडीओ कृषि विजय कुमार, एडीओ शैलजा तिवारी, खाद्य निरीक्षक इमरान, अवर अभियंता विद्युत लाल जी सिंह, पंचायत सचिव वंदना पाल, क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञानेंद्र प्रताप , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकरी आशाराम चौधरी, ने पंचायत भवन नसीरनगर मे चौपाल लगायी जिसमे राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, हैण्डपम्प की आयी शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here